खबर पल पल की

April 30, 2025 7:00 pm

खबर पल पल की

April 30, 2025 7:00 pm

अन्तर्राज्जीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश एक गिरफ्तार, तीन फरार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

–फरार इमरान पर विभिन्न थानों 84 मुकदमे हैं दर्ज

(प्रमोद शर्मा)

हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले अन्तर्राज्जीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। जबकि फरार तीन आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गढ़मुक्तेश्वर पुलिस को अन्तर्राज्जीय वाहन चोर गिरोह की मुखबिर खास से सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए चोरी की बाइक को काटकर बेचने जा रहे आरोपी को शाहपुर चौधरी तिराहे के पास से गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में चोरी की बाईकों के पार्ट्स बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम साजिद पुत्र फरीद निवासी समशपुर शास्त्री मोहल्ला पटपडगंज पूर्वी दिल्ली बताया है। वहीं, तीन वांछित आरोपियों के नाम इमरान पुत्र सलीम निवासी मकान न0 151 जी लोहिया नगर थाना लोहिया नगर जनपद मेरठ, फैसल पुत्र मोहम्मद हरित निवासी मकान नं0 441 एल ब्लाक लोहिया नगर थाना लोहिया नगर जनपद मेरठ, आरिफ उर्फ पप्पू पुत्र फईमुद्दीन निवासी मोहल्ला पूर्वा इलाही थाना कोतवाली नगर मेरठ हैं। इमरान पुत्र सलीम पर दिल्ली, हापुड़, गाजियाबाद एवं गौतमबुद्धनगर में चोरी व आर्म्स एक्ट आदि के 84 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, गिरफ्तार आरोपी साजिद पुत्र फरीद शातिर किस्म का अपराधी/वाहन चोर है। जिस पर एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी के कब्जे/निशानदेही पर दिल्ली व हापुड़ से चोरी की दो मोटर साइकिल, भारी मात्रा में मोटर साइकिलों के पार्ट्स व वाहन कटान के उपकरण एवं अवैध असलहा बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर विभिन्न राज्यों/जनपदों व दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से वाहनों की रैकी कर चोरी की घटना को अंजाम देकर वाहनों को काटकर उनके पार्ट्स बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे।

आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, दो चोरी की मोटर साइकिल, 17 बाईक के चैसिस, भारी मात्रा में मोटर साइकिल के पार्ट्स (09 टायर, 07 रिम, 99 हार्न मोटरसाइकिल, 18 मोटसाइकिल के मीटर, 03 सीट, 12 साइलेंसर, 15 पैट्रोल की टन्की व 07 नम्बर प्लेट आदि), वाहन कटान के उपकरण आदि बरामद किए गए हैं। आरोपियों को वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।

The Hindustan Times
Author: The Hindustan Times

Admin@The hindustan times

1
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!