बुलंदशहर :(25.01.2025)। मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर तहसील स्याना के चिंगरावठी स्थित श्रीमती दिलावरी देवी किसान कन्या पीजी कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वाद-विवाद, पोस्टर निर्माण, कुकिंग, सलाद सजावट तथा निबंध लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज प्रबंधक उर्मिला चौधरी, उपप्रबंधक गीतिका चौधरी, अध्यक्ष अजयपाल सिंह व प्राचार्य डॉ. एचके वैश्य ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर किया।
कॉलेज प्रबंधक उर्मिला चौधरी ने अपने संबोधन में छात्राओं को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने मतदान जागरूकता से संबंधित विषयों पर गहन विचार प्रस्तुत किए और आकर्षक पोस्टरों के माध्यम से अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया।
इसके अतिरिक्त, कॉलेज की छात्राओं ने मिलकर एक भव्य जागरूकता रैली निकाली, जिसमें उन्होंने “वोट डालो, देश संभालो” और “सबका अधिकार, सबकी भागीदारी” जैसे नारे लगाकर नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक किया। रैली कॉलेज परिसर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरी और लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. एचके वैश्य ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की रीढ़ है और प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने युवाओं को आगामी चुनावों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का संदेश दिया। कॉलेज प्रशासन ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों और उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।
ये रहे उपस्थित
अश्विनी शर्मा, शिवानंद कुमार पांडे, प्रदीप शर्मा, डॉ. डीएल शर्मा, बागेश्वर सिंह, कविता शर्मा, डॉक्टर गीता रानी, निशा, नेहा, लावांशी, सोनिका त्यागी, सपना, आंचल त्यागी आदि रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times
1 thought on “मतदाता जागरूकता दिवस पर डिग्री कॉलेज में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन, निकाली गई जागरूकता रैली”
सराहनीय कार्य