बुगरासी। लोकतंत्र की मजबूती और मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बुगरासी के शिशु शिक्षा सदन स्कूल के विद्यार्थियों ने भव्य प्रभात फेरी निकाली। इस कार्यक्रम को स्याना एसडीएम गजेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभात फेरी में सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया और नागरिकों को मतदान के महत्व से अवगत कराया।
सुबह की ताजा हवा में गूंजते नारे और उत्साही विद्यार्थियों के जोश ने पूरे माहौल को जागरूकता के रंग में रंग दिया। छात्रों ने “मतदान करें, देश बनाएं” और “पहले मतदान, फिर जलपान” जैसे नारों के साथ लोगों को अपने मताधिकार के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसडीएम स्याना गजेंद्र ने कहा कि “लोकतंत्र में हर एक मत महत्वपूर्ण है, और युवाओं को इस संदेश को समाज में फैलाने में अहम भूमिका निभानी चाहिए।” उन्होंने बच्चों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा।
विद्यालय के प्रबंधक राजकुमार लोधी ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना और यह सुनिश्चित करना है कि आगामी चुनाव में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो।
कार्यक्रम के दौरान नगर के गणमान्य नागरिक, शिक्षक, अभिभावक, तथा प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। प्रभात फेरी का समापन विद्यालय प्रांगण में हुआ, जहां बच्चों को मतदान की प्रक्रिया और उसकी महत्ता पर जानकारी दी गई। स्कूल प्रबंधक राजकुमार लोधी ने मुख्य अतिथि एसडीएम स्याना गजेंद्र सिंह, जनता इंटर कॉलेज के प्रबंधक एवं विशिष्ठ अतिथि रवि साहब, प्रधानाचार्य शेर सिंह, उपप्रधानाचार्य ओपी सिंह को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।
नगर में इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है और इसे लोकतंत्र को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times