बुलंदशहर। बृजनाथपुर मिल से बॉन्ड परिवर्तित करके बुलंदशहर शुगर मिल पर गन्ने की सप्लाई देने व बकाया गन्ना भुगतान कराने आदि मांगो को लेकर पिछले 12 दिनों से गांव देवली, नत्थूगढ़ी और क्यामपुर के किसानों द्वारा भाकियू प्रदेश अध्यक्ष पवन तेवतिया के नेतृत्व में जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर चल रहा धरना गुरुवार को समाप्त हो गया। तहसीलदार सदर व जिला गन्ना अधिकारी ने बांड परिवर्तन का पत्र देकर धरना समाप्त कराया।
भाकियू प्रदेश अध्यक्ष चौधरी पवन तेवतिया के नेतृत्व में पिछले 12 दिन से बॉन्ड परिवर्तन की मांग को लेकर जिला गन्ना अधिकारी बुलंदशहर के कार्यालय परिसर में चल रहा धरना गुरुवार को समाप्त हो गया। दो दिन पूर्व केन कमिश्नर के आदेश के अनुसार एसडीएम सदर की अध्यक्षता में तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार सदर, जिला गन्ना अधिकारी बुलंदशहर व धरने में मौजूद किसानों के साथ अंतिम वार्ता में जिला गन्ना अधिकारी द्वारा स्पष्ट किया गया था कि अगर देवली, नत्थूगढ़ी और क्यामपुर का कोई किसान बृजनाथपुर मिल पर बने रहना चाहता है तो वह व्यक्तिगत रूप से आकर सूचना दे ताकि उस व्यक्ति का बॉन्ड बृजनाथपुर मिल पर ही कर दिया जाए। बाकी सभी किसान जो बुलंदशहर मिल पर रहना चाहते हैं वह अपनी सहमति बुलंदशहर मिल के लिए दे दे। सर्वे करने के लिए जिला गन्ना अधिकारी द्वारा एक सर्वेयर गांव देवली पंचायत में बुधवार सुबह 10:00 बजे भेजा गया तथा सभी की सहमति प्राप्त की गयी जिससे भविष्य में किसी किसान को कोई संदेह ना रहे तथा सभी किसान अपनी मर्जी के अनुसार मिल में गन्ना सप्लाई कर सकें। इसके बाद बॉन्ड परिवर्तन कर पर्ची कैंसिल की गई और नए सिरे से किसानों की पर्चियां को कंप्यूटर में फीड किया गया। तहसीलदार सदर मनोज कुमार रावत व जिला गन्ना अधिकारी अनिल कुमार भारती ने किसानों को बॉन्ड फीडिंग पत्र देकर पिछले 12 दिनों से चल रहा धरना समाप्त कराया।
भाकियू प्रदेश अध्यक्ष चौधरी पवन तेवतिया ने बताया कि बांड परिवर्तन कर पर्ची कैंसिल की गई है। नए सिरे से किसानो के बांड फीडिंग हो गए है। किसानों ने 12 दिन तक भीषण ठंड में जिला गन्ना अधिकारी बुलंदशहर कार्यालय परिसर में रहकर अपने हक अधिकार की लड़ाई लड़ी। 12वे दिन जाकर किसानों की मेहनत रंग लाई है व किसानो के बॉन्ड परिवर्तन की कार्रवाई हुई है। भाकियू प्रदेश अध्यक्ष चौधरी पवन तेवतिया के नेतृत्व में किसानों ने तहसीलदार सदर मनोज कुमार रावत, जिला गन्ना अधिकारी बुलंदशहर अनिल कुमार भारती को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। धरने की अध्यक्षता संजीव कुमार व मंच संचालन बिट्टू तेवतिया प्रधान ने किया। इस दौरान अनिल चौधरी, संजय तेवतिया, सोनू, पिंटू तेवतिया, दिनेश कुमार, नरेंद्र तेवतिया, गोलू, अरुण, आरिफ कुरैशी, रशीद, हाजी जमील तथा भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times