स्याना। बृहस्पतिवार को हिंदजन सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह के आवास पर सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी। नगर पालिका अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा के कटक में हुआ था। नेताजी ने देश की आजादी के लिए आजाद हिंद फौज का गठन किया था। तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा बुलंद करने वाले सुभाष चंद्र बोस आज भी लोगो के दिलो में बसते हैं। इस दौरान समिति अध्यक्ष ललित त्रिवेदी, सतीश सैनी, सतीश चौधरी, श्रीराम, सुनील कुमार व विनोद आदि मौजूद रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times