स्याना। खाद्य विभाग की टीम ने केशोपुर सठला स्थित एक आटा मिल पर छापा मारकर नमूने एकत्र किए हैं। टीम को मिल में आटे में मिलाई जा रही चावल की भारी मात्रा में चांवल की किनकी बरामद हुई है।
सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा और औषधि विभाग विनीत कुमार ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीत कुमार, अमित गौतम, राममिलन राणा व स्याना नवीन मंदिर मंडी इंस्पेक्टर अशोक भास्कर के साथ केशोपुर सठला स्थित मोनिका फ़ूड इंडस्ट्रीज मालिक लोकेश कुमार पुत्र शीशपाल सिंह निवासी निवासी वैशाली साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद पर छापा मारा गया। छापे के दौरान मिल में 133 कुंतल गेहूं का आटा व 58 कुंटल चावल की किनकी बरामद की गई है। टीम द्वारा मिल से कुल तीन नमूने भरकर जांच के लिए भेजे हैं। जीएसटी विभाग को मिल की जांच के लिए अवगत कराया गया है। वही, नमूनों की जांच उपरान्त विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times