–पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन में सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह व उनकी टीम ने गुम हुए मोबाइल फोन धारकों को दिया बडा तोहफा एवं चेहरे पर लौटाई मुस्कान।
–दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश व प्रदेश के अन्य जनपदों में चल रहे थे कासगंज से गुम हुए मोबाइल फोन, सर्विलांस टीम ने कड़ी मेहनत के बाद मोबाइल फोन किए बरामद।
कासगंज। पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री राजेश कुमार भारती के पर्यवेक्षण में सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक श्री प्रेमपाल सिंह की देखरेख में सर्विलांस टीम द्वारा गुम हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए लगातार अभियान चलाया गया। जिसके परिणामस्वरुप दिल्ली, बिहार, मध्यप्रदेश एवं उत्तर-प्रदेश के अन्य जनपदों से करीब 11 लाख रुपये की कीमत के 51 एंड्रॉयड फोन को कठिन परिश्रम कर बरामद किया गया है। खोए हुए मोबाइलों को पाकर फोन स्वामियों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कासगंज पुलिस का आभार व्यक्त किया है। फोन मिल जाने पर लोगों ने कासगंज पुलिस के कार्य की सराहना की है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर