खबर पल पल की

April 30, 2025 7:00 pm

खबर पल पल की

April 30, 2025 7:00 pm

किसानों ने बकाया भुगतान को लेकर गन्ना अधिकारियों का किया घेराव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बुलन्दशहर। बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन संपूर्ण भारत ने सोमवार को गन्ना विकास विभाग कार्यालय में धरना दिया व अधिकारियों का घेराव कर भुगतान कराए जाने की मांग की। गन्ना अधिकारियों ने जल्द भुगतान का शेड्यूल देने का आश्वासन दिया। भाकियू प्रदेश अध्यक्ष पवन तेवतिया ने कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को काफी संख्या में किसान एकत्र होकर ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर जिला गन्ना अधिकारी बुलंदशहर के कार्यालय में पहुंचे, जहां पर किसानों ने धरना शुरू किया। धरने को संबोधित करते हुए भाकियू प्रदेश अध्यक्ष चौ0 पवन तेवतिया ने कहा कि रघुनाथपुर मिल काफी समय से अपनी मनमानी कर रहा है। सरकार ने बकाया भुगतान करने के निर्देश जारी कर रखे है, लेकिन रघुनाथपुर मिल द्वारा तीन साल का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे किसानों में आक्रोश है। मिल पर हाल में भी लगभग 12 करोड़ों रुपये गन्ना भुगतान के बकाया है। किसान कई बार मिल से भुगतान की मांग कर चुके है, लेकिन मिल प्रशासन भुगतान नहीं कर रहा है। कहा कि रघुनाथपुर मिल जनपद हापुड़ क्षेत्र में आती है वह पहले हापुड़ जनपद के किसानों का पेमेंट करता है तथा बाद में बुलंदशहर के किसानों को पेमेंट देते है। अगर नहीं बचता है तो बुलंदशहर के किसानों को पेमेंट के लिए आज कल करके लटका दिया जाता है। किसान नेता ने जिला गन्ना अधिकारी से मांग रखी क़ि किसानो का जल्द भुगतान कराया जाए। जनपद बुलंदशहर क्षेत्र के किसानों को बुलंदशहर की शुगर मिल से ही अटैक किया जाए। राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा भारतीय किसान यूनियन संपूर्ण भारत देवदत्त भाटी ने कहा कि किसानो का बकाया भुगतान न होने की वजह से किसानों के सामने समस्याएं आ खड़ी हुई हैं। जैसे किसानों का भुगतान न होने के कारण किसानों पर बिजली का बिल चढ़ गया है, बच्चों की स्कूल की फीस जमा नही कर पा रहे है। वही, किसान सर्दियों में बच्चों के गर्म कपड़े भी नहीं खरीदने जैसी समस्याओं से किसान लड़ रहा है। किसानों के धरने की सूचना पर जिला गन्ना अधिकारी अनिल कुमार भारती किसानों के बीच पहुंचे। किसानों ने उनसे बकाया भुगतान कराए जाने की मांग की। जिला गन्ना अधिकारी कुछ स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। इस पर किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। किसानों के तेवर देखकर गन्ना अधिकारी ने जल्द भुगतान कराने का आश्वासन दिया। लेकिन किसान जिला गन्ना अधिकारी की बात से सहमत ना होते हुए जिला गन्ना अधिकारी के कार्यालय में ही अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। इस दौरान नवीन, बिट्टू प्रधान, इकबाल, संजीव, धर्मपाल सिंह, धर्मवीर सिंह, नरेंद्र सिंह, संजय, अनिल, राकेश कुमार, विकास, योगेश, मनवीर, उपेन्द्र व मनीष आदि मौजूद रहें।

अनिल कुमार भारती जिला गन्ना अधिकारी बुलंदशहर ने कहा कि धरनारत किसानो की समस्याओं से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। बकाया गन्ना भुगतान सहित किसानो की अन्य समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जाएगा।

 

The Hindustan Times
Author: The Hindustan Times

Admin@The hindustan times

2
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!