–यातायात नियमों का पालन न करने पर एक वाहन सीज और 140 वाहन चालकों के चालान किए गए
कासगंज। पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा के आदेश एवं श्री राजेश कुमार भारती अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज के पर्यवेक्षण तथा सुश्री आंचल चौहान क्षेत्राधिकारी नगर/ यातायात के नेतृत्व में 31 दिवसीय विशेष अभियान के अन्तर्गत शनिवार को लक्ष्मण सिंह प्रभारी यातायात कासगंज द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों, तिराहों एवं भीड़भाड वाले स्थानों पर तेज गति से तथा रॉन्ग साईड पर वाहन न चलाने की अपील करते हुए आम जनता को जागरूक किया गया। साथ ही अनाज मंडी कासगंज पर ट्रैक्टर ट्रालियों में रिफ्लेक्टर टेप लगवाई गईं ताकि सर्दियों में घने कोहरे से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से बचाव किया जा सके व किसानों व वाहन चालकों को समझाया गया कि सभी अपने ट्रैक्टर ट्रालियों,वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाएं। धीमी गति एवं वाहन की लाईटें जलाकर चलें। इसके साथ ही दोपहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, रॉन्ग साइड ड्राइव, मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने व यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर एक वाहन सीज एवं 140 वाहन चालकों के चालान किए गए हैं।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर