खबर पल पल की

July 7, 2025 6:04 pm

खबर पल पल की

July 7, 2025 6:04 pm

सरकारी आवास में मिला रेलकर्मी का शव, हत्या का आरोप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कासगंज। नदरई गैंग संख्या 46 में ट्रैकमैन के पद पर तैनात कर्मचारी देर रात अपने नदरई गेट रेलवे कालोनी स्थित आवास पर अचेत अवस्था में मिला। पड़ोसियों ने जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी और अस्पताल उन्हें पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने संजीव कुमार को मृत घोषित कर दिया। रेलकर्मी जिला हाथरस का मूल निवासी है।

मिली जानकारी के अनुसार, नदरई गेट स्थित रेलवे कालोनी में सरकारी आवास में रात 11 बजे ट्रैकमैन संजीव कुमार अचेत अवस्था में मिले। आस पड़ोस के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रेलकर्मी की मृत्यु पर विभाग में खलबली मच गई। रात को ही युवक के गांव सूचना की गई। स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। रेलवे कर्मचारी नेता सतीश चंद्र पाल ने बताया कि युवक नदरई के गैंग संख्या 46 में ट्रैक मैन के पद पर तैनात था। दो साल पहले हाथरस से स्थानांतरित होकर कासगंज आया था।

पिता रामहरी भी रेलवे में तैनात थे। इनके वीआरएस लेने के बाद उनके स्थान पर युवक को नौकरी मिली थी। पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने पुत्र के ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर मिल गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

गौरव कुमार
Author: गौरव कुमार

जिला प्रभारी कासगंज

1
0

Leave a Comment

Read More

17
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!