ऊंचागाव। उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर तहसील स्याना क्षेत्र के गांव नरेन्द्रपुर रजवाहे पुलिया की रेलिंग काफी समय से टूटी हुई है, जबकि नीचे से पुलिया की हालत जर्जर हो रही है। इस पुलिया से होकर प्रतिदिन हजारों राहगीर आवागमन करते हैं। पुलिया की टूटी रेलिंग राहगीरों के लिए हादसे को न्यौता दे रही है।
क्षेत्र के गांव नरसेना से तीर्थ स्थल माण्डू गंगा घाट, सिद्ध बाबा मन्दिर, महादेव अम्बकेश्वर मन्दिर, अवंतिका देवी मन्दिर गंगा घाट को जाने वाले मार्ग पर गांव नरेन्द्रपुर रजवाहे पुलिया की टूटी हुई रेलिंग हादसे को न्यौता दे रही हैं, जबकि नीचे से पुलिया की हालत जर्जर हो रही है। यहां कभी भी कोई बडा हादसा हो सकता है। जिसकी ग्रामीणों सोनू लोधी, जोगिन्द्र लोधी, रितिक वर्मा, नानक चन्द आदि ने अनेकों बार लोक निर्माण के अधिकारियों से शिकायत कर चुके है। बावजूद जिसके उन्होने उस पर संज्ञान लेना जरूरी नही समझा है। लोक निर्माण विभाग की लापरवाही लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। जिससे पुलिया पर आने जाने वाले वाहन सवारों को दूर से यह टूटी हुई रेलिंग दिखाई नहीं देती है। ग्रामीणों का कहना है कि कोहरे के दौरान रात में पुलिया से गुजरना जानलेवा साबित हो रहा है। इस पुलिया से दो और चार पहिया वाहन आदि हजारों राहगीर आवागमन करते हैं। इन दोनों कोहरा पड़ने लगा है और जिसके चलते हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता है। अगर पुलिया व रेलिंग को जल्द ठीक नहीं कराया गया तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों ने रजवाहे के पुलिया की मरस्मत और रेलिंग बनवाने की मांग की है।


Author: Sachin Verma
Reporter : Unchagaon/Narsaina