स्याना। रविवार की रात्रि नगर में संदीप गोयल के प्रतिष्ठान पर व्यापारी सुरक्षा फोरम की मासिक बैठक आयोजित हुई। आरएसएस के पूर्व जिला प्रचारक राजकुमार ने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ईमानदारी से टैक्स की अदायगी करते हुए भी व्यापारियों को भ्रष्ट अधिकारियों ने उत्पीड़न की मंशा से छेड़ा तो व्यापारी भी उनका बाजारों में ही घेराव करके सबक सिखाने से पीछे नहीं हटेंगे।
व्यापारी सुरक्षा फोरम स्याना नगर इकाई संरक्षक रतनलाल अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं होगा। अब व्यापारी जाग उठा है। उन्होंने बाट-माप-तौल विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा व्यापारियों के उत्पीड़न पर कहा कि यदि व्यापारी एकजुट रहेगा, तो कोई भी विभाग का अधिकारी उत्पीड़न नहीं कर पाएगा। रतनलाल अग्रवाल ने कहा कि संस्था से जुड़े पदाधिकारियों को संस्था के नाम के अनुरूप व्यापारियों की सुरक्षा के लिए साहस का परिचय देते हुए हर समय तैयार रहना होगा। व्यापार व व्यापारी के बिना अर्थव्यवस्था चल ही नहीं सकती तथा सरकार भी इस बात को बखूबी समझती है। सरकार प्रदेश में व्यापार को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए विशेष योजना के अनुरूप कार्य कर रही है। संस्था द्वारा व्यापारियों के शोषणकर्ताओं के बारे में सरकार को तत्काल अवगत कराया जाएगा। इस दौरान कांतिप्रसाद सिंघल, आकाश सिंघल, संजय क्षोत्रिय, कुलदीप अग्रवाल, अनुज गर्ग व राजेश आदि मौजूद रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times