–नगदी ,सोने की चेन, अवैध तमंचा मय जिंदा व खोखा कारतूस, स्कूटी व मोबाइल बरामद
हापुड़। यूपी के जिला हापुड़ कोतवाली नगर व देहात पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में चेन लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से नगदी सोने की चेन एक तमंचा व स्कूटी बरामद की गई है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि देहात पुलिस व नगर कोतवाली पुलिस की देर रात्रि चैकिंग के दौरान एक बदमाश से मुठभेड़ हुई। गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद आमिर पुत्र आस मोहम्मद निवासी नई बस्ती जमालपुर थाना लोनी जनपद गाजियाबाद हाल निवासी हापुड़ के मोहल्ला चैनापुरी बताया है। गिरफ्तार बदमाश ने हापुड़ के राजेंद्र नगर और थाना देहात क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। जोकि थाना हापुड़ देहात व हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र में हुई चेन स्नैचिंग की घटना में वांछित चल रहा था।
आरोपी के कब्जे से लूटी हुई चैन को बेचकर मिली धनराशि 13 हजार साठ रुपए नकद, सोने की चेन, अवैध तमंचा मय जिंदा व खोखा कारतूस, स्कूटी व मोबाइल बरामद किया गया है। वहीं, किस व्यक्ति, अथवा आभूषण की दुकान पर आरोपी द्वारा सोने की चैन बेचकर मिली धनराशि के संबंध में भी जांच कराई जा रही है। गिरफ्तार/घायल बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है। जिसके विरुद्ध जनपद हापुड़, गाजियाबाद में चेन स्नैचिंग/लूट व आर्म्स एक्ट आदि अपराधों के करीब आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times