–मौके पर मौजूद गोताखोरों ने बचाया वीडियो वायरल
हापुड़। यूपी के जिला हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के ब्रजघाट में एक युवती ने गंगा पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसे वहां मौजूद गोताखोरों ने समय रहते पानी से बाहर निकाल लिया। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में एक युवती ने गंगा पुल की रेलिंग से नीचे नदी में छलांग लगा दी है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची ने घटना की सूचना परिजनों को दी है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार शुक्रवार सुबह ब्रजघाट के गंगा पुल पर एक युवती चहलकदमी करती नजर आ रही है। जिसके बाद वह गंगा नदी पर बने पुल की रेलिंग पर आकर बैठ जाती है। आस पास से निकलते राहगीर जब तक कुछ समझ पाते युवती ने गंगा पुल से नीचे नदी में छलांग लगा देती है। पुल से छलांग लगाने पर राहगीरों में अफरातफरी मच जाती है। कुछ लोग शोर मचा कर नीचे मौजूद नाविकों को युवती के गंगा नदी में कूदने से अवगत कराते हैं। तदपश्चात मौके पर मौजूद गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत कर युवती को सकुशल बचा लिया।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 27 वर्षीय युवती पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या के इरादे से यहां आकर गंगा में कूदी थी। जिसे मौके पर मौजूद गोताखोरों ने समय रहते पानी से बाहर निकाल लिया है। युवती की 16 जनवरी 2025 को शादी है।
युवती ने पूछताछ में बताया कि परिवार में किसी बात से उसे नाराजगी है। परिजनों द्वारा उसकी बात न मानने से नाराज होकर वह घर से चली आई और आत्महत्या करने का प्रयास किया।
ब्रजघाट चौकी प्रभारी इंद्रकांत यादव ने बताया कि युवती ने पुल से छलांग लगाई थी। जिसको गोताखोरों ने बचा लिया था। 27 वर्षीय युवती गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव की है। युवती के आत्महत्या करने के संबंध में बयान दर्ज किए गए हैं। परिजनों को बुलाकर समझा बुझा कर एवं सख्त हिदायत देते हुए युवती को उनके सुपुर्द कर दिया गया है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times