–टोल प्लाजा पर दबंगई कार चालक को जमकर पीटा
–मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
–पुलिस तहरीर न मिलने की बात कह कर झाड़ रही पल्ला
हापुड़। यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 09 स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों ने एक कार चालक के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट की वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वायरल वीडियो में कार चालक के साथ जमकर मारपीट की जा रही है। वहीं, सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि टोल कर्मियों द्वारा चालक के साथ मारपीट की गई है।
बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई जब चालक गाजियाबाद से हापुड़ एक वृद्ध महिला का इलाज कराने के लिए जा रहा था। बताते चलें कि रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई। जिसमें एक कार चालक को कुछ लोग पीट रहे है। वहां मौजूद लोग खड़े होकर पूरा नजारा देखते नजर आ रहे है। इसी दौरान दूसरी ओर से किसी ने मारपीट की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। दावा किया जा रहा है कि ये पिटाई टोल कर्मियों द्वारा की जा रही है। वायरल वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। X पर ट्वीट करते हुए यूजर ने लिखा कि छिजारसी टोल टोल के गुंडों पर क्या हापुड़ पुलिस कोई ऐसी कार्रवाई क्यों नहीं करती जिससे भविष्य में ये गुंडे के नाम पर सीमा छोड़कर ही भाग जाए? यह जस्ट अभी की वीडियो है देखिए एक महिला कैसे गाड़ी के अंदर लेटी हुई है, टोल कर्मी जो गुंडे माफिया कैसे लोगों को अंदर पीट रहे है।
पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया वायरल वीडियो कि जांच कराई गई। ट्रक चालक से किसी बात को लेकर कार चालक का विवाद हुआ था, जिसके बाद ट्रक चालक ने कार चालक के साथ मारपीट कर दी। मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times
2 thoughts on “छिजारसी टोल प्लाजा पर कार चालक से मारपीट, वीडियो वायरल”
घटना निंदनीय है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए
Karwai h