स्याना। उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर के कस्बा स्याना में रविवार को आंबेडकर पार्क में मजदूर उत्थान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम दास गौतम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन कस्बा इंचार्ज को सौंपकर गृहमंत्री अमित शाह के बयान की निंदा करते हुए इस्तीफा देने की मांग की। घनश्याम दास गौतम ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में बाबा साहब आंबेडकर पर की गई अशोभनीय टिप्पणी से करोड़ों देशवासियों की भावनाएं आहत हुई हैं। गृहमंत्री नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे। समाजसेवी हेमराज ने कहा कि देश में होने वाले सभी चुनाव ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से कराए जाए। इस दौरान तरुण कुमार, लोकेश कुमार, रामबाबू, अर्जुन कुमार, रेशु गौतम व सुमित आदि मौजूद रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times