स्याना। उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र में स्टेट हाईवे मार्ग स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल के समीप एक अनियंत्रित टेंपो ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। दुर्घटना में ई-रिक्शा सवार चार लोग घायल हो गए। जिसमें से दो घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है तथा दो अन्य घायलों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। रविवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव महाव निवासी ई-रिक्शा चालक सोनू अपनी पत्नी मनीषा तथा बेटे माधव को दवाई दिलाने नगर आया था। नगर से दवाई दिलाने के बाद सोनू ई-रिक्शा से पत्नी व बेटे के साथ वापस गांव जा रहा था। इसी दौरान स्टेट हाईवे मार्ग स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल के समीप पीछे से आ रहे अनियंत्रित टेंपो ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि टेंपो व ई-रिक्शा दोनों पलट गए। वहीं सड़क दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक सोनू, मनीषा व माधव सहित टेंपो सवार एक युवक सहित चार लोग घायल हो गए। महिला व बच्चों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। जबकि अन्य को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times