स्याना। सर्दी में रैन बसेरे में की गई व्यवस्थाओं का व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शनिवार की रात एसडीएम ने निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसडीएम गजेंद्र सिंह ने नगर पालिका द्वारा बुलंदशहर स्टैंड पर बनाये गए रैन बसेरे का एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया। रैन बसेरा में निराश्रित लोगो के रात्रि में ठहरने, सर्दी से बचाव हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीएम ने निरीक्षण के समय ठहरे हुए लोगो से उनके निवास स्थान व सुविधाओं आदि के बारे में जानकारी हासिल की व शौचालय में साफ सफाई कराने, दिव्यांगों को दृष्टिगत रखते हुए रैन बसेरे की व्यवस्था नीचे किसी सुरक्षित स्थान पर करने व नगर में प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था के निर्देश दिए। वही, नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने वार्ड रूम, ऑक्सीजन, इमरजेंसी वार्ड व शौचालय सहित स्वास्थ्य केंद्र के प्रत्येक पटल का बारीकी से निरीक्षण किया व हाजिरी रजिस्टर को चेक किया। एसडीएम के औचक निरीक्षण की सूचना के बाद स्टाफ में हड़कंप मच गया। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times