बुलंदशहर। जनपद के कस्बा बुगरासी के जनता इंटर कॉलेज में सोमवार को तीन फिट लंबी गोह निकलने से अफरा-तफरी मच गई। स्कूल स्टाफ ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग कर्मी गोह को पकड़कर ले गए।
सोमवार को बुगरासी के जनता इंटर कॉलेज में तकरीबन तीन फिट लंबी गोह निकल आई। इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कॉलेज प्रधानाचार्य शेर सिंह ने तत्काल गोह के चारों तरफ मेज आदि लगवाकर बच्चों को सुरक्षित किया। घटना की सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग कर्मी ने गोह को पकड़ लिया तथा उसे अपने साथ ले गए। वन कर्मी गुड्डू सिंह ने बताया कि गोह मांसाहारी होती है। लेकिन जहरीली नहीं होती। रेस्क्यू के दौरान गोह अपनी सांप जैसे लंबी जीभ को बाहर निकालने के साथ मजबूत पूंछ से भी आक्रामक मुद्रा में नजर आ रही थी। गोह के पकड़े जाने के बाद कॉलेज स्टाफ ने राहत की सांस ली।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times