बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर के कस्बा बुगरासी में श्री खाटू श्याम की भव्य शोभा यात्रा धर्मिक श्रद्धा के साथ निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ दुर्गा मंदिर से किया गया जो चामुंडा मंदिर पर पूर्ण हुई। श्री खाटू श्याम की शोभायात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत करते हुए पूजा-अर्चना कर मनौती मांगी गई। श्री खाटू श्याम के साथ आधा दर्जन अन्य मोहक बाल झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं।
बुगरासी में रविवार देर शाम श्री खाटू श्याम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा विधिवत पूजा-अर्चना के साथ शुरू की गई। शोभायात्रा का शुभारंभ मंगल बाजार स्थित दुर्गा मंदिर से किया गया। शोभायात्रा मंगल बाजार, शनि बाजार, तकियावाला, मंदिरवाला, भूड़वाला आदि से होती चामुंडा मंदिर पर पूर्ण हुई। श्री खाटू श्याम के भव्य रथ के साथ बांके बिहारी, पवन पुत्र हनुमान, शिव पार्वती आदि सहित आधा दर्जन मोहक बाल झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। भक्तों ने जगह-जगह श्री खाटू श्याम की रथ यात्रा का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। लोगों में विशेष उत्साह देखा गया। अनेक भक्तों ने अपने घर के आगे श्री खाटू श्याम की भव्य झांकी की घी का दीपक जलाकर आरती भी की। इस दौरान भक्तों को प्रसाद दिया गया। लोगों ने शोभायात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र के श्याम प्रेमी इसमें शामिल रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times