खबर पल पल की

May 1, 2025 5:12 am

खबर पल पल की

May 1, 2025 5:12 am

“हीरो के रंग, गांव के संग ” कार्यक्रम में सम्मानित किए गए ग्राम प्रधान और ग्राहक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

(अभिषेक लाल)

बस्ती। उत्तर प्रदेश के जनपद बस्ती में “हीरो के रंग, गांव के संग” कार्यक्रम में सुशील हीरो स्टेशन रोड बस्ती के प्रोपराइटर प्रेम कुमार अग्रवाल, शशांक अग्रवाल हीरो मोटोकोर्प एचएफ डीलक्स सुपर स्प्लेंडर सभी मॉडल की गाड़ियों का शानदार प्रमोशन राजकीय इंटर कॉलेज बस्ती के प्रांगण में सफलता पूर्वक आयोजित किया गया। अमर उजाला और हीरो मोटोकॉर्प ने मिलकर सुशील हीरो स्टेशन रोड बस्ती के द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज बस्ती में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें हीरो मोटोकॉर्प की नई बाइक हीरो एचएफ डीलक्स का प्रमोशन किया गया। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्राम प्रधान तथा अन्य लोगों ने भाग लिया और बाइक की टेस्ट राइड के जरिए इसके दमदार फीचर्स का अनुभव किया। हीरो एचएफ डीलक्स को मजबूत बनावट, बेहतर माइलेज, दमदार पावर और काम मेंटेनेंस के लिए काफी सराहा गया। इसके अलावा बाइक में यूएसबी चार्जर की सुविधा से और अधिक उपयोगी बना दिया।
पवन श्रीवास्तव ने बताया कि इस बाइक को ‘समझौता नहीं’ टैगलाइन के साथ प्रमोट किया गया है जो इसकी उच्च गुणवत्ता और बेहतरीन प्रदर्शन को दर्शाता है। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों ने हीरो मोटोकॉर्प के सेटअप पर बाइक की टेस्ट राइड ली और इसके फीचर के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान ग्राम प्रधानों व ग्राहकों को सम्मानित भी किया गया।

 

The Hindustan Times
Author: The Hindustan Times

Admin@The hindustan times

3
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!