बुगरासी। सर्द हवा चलने से तापमान नीचे आ गया है। रात को पाला भी पड़ना शुरू हो गया है। सर्द हवा के चलने से किसान पशुओं को लेकर भी चिंतित हैं।दिसंबर माह शुरू हो चुका है लेकिन अभी खास सर्दी नहीं है। बृहस्पतिवार को पूरे दिन चली सर्द हवा के चलते तापमान में गिरावट रही। बुधवार रात पाला भी पड़ता रहा। बृहस्पतिवार रात भी पाला पड़ने से शुक्रवार को सर्द भरा दिन रहा। रात में पाला और दिन में सर्द भरी हवा के चलते दिन में भी सर्दी बढ़ने लगी है। सर्द भरी चल रही हवा से किसान पशुओं को लेकर भी चिंतित नजर आए। राजकुमार लोधी, अनिल कुमार, बिजेंद्र सिंह आदि किसानों ने बताया कि सर्द भरी हवा से सबसे ज्यादा छोटे पशु प्रभावित होते हैं। बछड़े, कटिया आदि को सर्दी शरीर में बैठ जाती है। कई बार सर्दी की चपेट में आने से पशुओं के साथ अप्रिय घटना घट जाती है। किसान सर्द भरी हवा से पशुओं को बचाने के लिए शेड आदि का इंतजाम कर रहे हैं। वहीं, सर्द हवा से होंठ फटने सहित त्वचा भी खुश्क हो जाती है। इससे बचने के लिए लोग कोल्ड क्रीम, देशी घी आदि का भी प्रयोग कर रहे हैं। अभिभावक भी बच्चों को सर्द हवा से बचाने के लिए उन्हें गर्म कपड़े पहना रहे हैं। गर्म कपड़ों की बिक्री भी बढ़ी है।

Author: Abhishek Agarwal
Reporter