कासगंज। मंगलवार को डब्लूडब्लूएफ इंडिया विश्व प्रकृति निधि भारत एवं सिंचाई विभाग के द्वारा मोहनपुर रजवाह में चलाए जा रहे सतत कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मोहनपुर रजबहा की जल उपभोक्ता समितियां को कृषि यंत्र के तौर पर गेहूं बुवाई यंत्र सरावल के पंचायत भवन में वितरण किए गए। सिंचाई विभाग के डीआरओ दिनेश चंद्र शर्मा एवं जिलेदार परवेज आलम द्वारा कुल सात गेहूं बुवाई यन्त्रों का वितरण किया गया। कार्यक्रम सरावल ग्राम पंचायत विकास खंड सिढपुरा जिला कासगंज मे किया गया। इस कार्यक्रम में जल उपभोक्ता समिति के सभी पदाधिकारी मोहनपुर रजवाह के विश्व प्रकृति निधि भारत के सीनियर कोऑर्डिनेटर राजेश बाजपेई, सीनियर परियोजना अधिकारी हिमांशु शर्मा, धर्मेंद्र बघेल, योगेंद्र यादव, उमेश कुमार, विकास मौर्य एवं किसान शामिल हुए।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर
1 thought on “मोहनपुरा में सिंचाई विभाग ने गेहूं बुवाई यंत्रों का किया वितरण”
Good