खबर पल पल की

May 1, 2025 12:05 am

खबर पल पल की

May 1, 2025 12:05 am

अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दिव्यांग बच्चों की जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कासगंज। मंगलवार को अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर श्रीगणेश इंटर कालेज कासगंज में दिव्यांग बच्चों की जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मेधा रूपम ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर झण्डारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा हरी झण्डी दिखाकर दिव्यांग बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता, छूकर पहचानो, रस्साकशी व जलेबी दौड़ की शुरूआत कर सभी का उत्साहवर्धन किया।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने कहा कि सरकार आपके साथ है। दिव्यांगजन आगे बढ़ें और सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठायें। कार्यक्रम के दौरान लगभग 250 दिव्यांग बच्चों ने उपस्थित होकर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये। दिव्यांग बच्चों की जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान गायन, नृत्य, दौड़, लेखन एवं कला,जलेबी दौड़ रस्साकशी व छूकर पहचानो आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। समग्र शिक्षा अभियान-समेकित शिक्षा के अंतर्गत परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों की खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दिव्यांग बच्चों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह तथा जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी राकेश कुमार के द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में जिला समन्वयक वीके सिंह तथा सहावर, सोरों व कासगंज के खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जनपद में दिव्यांग बच्चों हेतु कार्यरत संस्था साइटसेवर्स इण्डिया से विनय प्रसाद, जिला पीटीआई राजेंद्र सिंह तथा सम्बन्धित विद्यालयों के शिक्षक एवं व्यायाम शिक्षक उपस्थित रहे।

Akshit Agarwal
Author: Akshit Agarwal

सीनियर एडिटर

5
0

2 thoughts on “अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दिव्यांग बच्चों की जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन”

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!