
स्याना। रविवार की देर रात्रि कोतवाली क्षेत्र के गांव चांदपुर पूठी में अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। वहीं, उपचार के मेरठ के निजी अस्पताल में एक की मौत हो गई। तहसील क्षेत्र के गांव थोना निवासी सचिन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार की देर रात्रि पीड़ित का भाई अमित कुमार उम्र 26 वर्ष लखावटी से बाईक पर सवार होकर अपने दो अन्य साथियों के साथ गांव आ रहा था। इस दौरान कोतवाली क्षेत्र के गांव चांदपुर पूठी में अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पीड़ित का भाई अमित कुमार व अन्य साथी घायल हो गए। वही, घायल अमित कुमार की उपचार के दौरान मेरठ के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। सीओ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर भारतीय न्यायिक संहिता की धारा 281,125(a),125(b) व 106 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है।

2 thoughts on “अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत”
दुखद
Dukhad