अनूपशहर। 23 नवंबर को आवेदक अजीत गिरी निवासी ग्राम मोहरसा थाना अनूपशहर जनपद बुलंदशहर द्वारा साइबर हेल्प डेस्क थाना अनूपशहर पर एक शिकायत की गई, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी का व्हाटसएप हैक किये जाने के आरोप अंकित किये गये थे । इस शिकायत पर थाना अनूपशहर साइबर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पता लगाया गया कि वादी द्वारा प्रधानमंत्री योजना.apk नाम की फाइल पर अनजाने में क्लिक हो जाने पर वादी के सभी OTP किसी अन्य नम्बर पर जा रहे थे। किसी अनजान जालसाज व्यक्ति द्वारा वादी के मोबाइल नम्बर से OTP भेजकर इंटरनेट बैंकिंग व UPI को रिसेट किया जा रहा था। थाना अनूपशहर साइबर टीम द्वारा बैंक से वार्ता कर वादी का बैंक खाता फ्रीज कराते हुए छह लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधडी होने से रोकी गई।
आवेदक द्वारा सोमवार को थाना अनूपशहर पर उपस्थित होकर साइबर टीम के कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

1 thought on “थाना अनूपशहर साइबर टीम द्वारा अथक परिश्रम कर छह लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी रोकी गई”
Police ka sarahneey kary