
–प्रशासन की कार्यवाही से अनाधिकृत रूप से चल रहे गेस्ट हाउस संचालकों में मची खलबली
–एसडीएम गजेंद्र सिंह व सीओ दिलीप कुमार सिंह ने टीम बनाकर छापेमारी की।
–अवैध देह व्यापार की वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन की टूटी नींद
स्याना। रविवार को अवैध देह व्यापार की दो वीडियो वायरल होने के बाद नगर व क्षेत्र में स्थित अवैध गेस्ट हाउसों पर प्रशासन का डंडा चला। एसडीएम गजेंद्र सिंह और सीओ दिलीप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से टीम बनाकर गेस्ट हाउसों की चेकिंग की। इस दौरान गेस्ट हाउस संचालकों में हड़कंप मच गया। चेकिंग के दौरान तीन गेस्ट हाउसों को सीज कर दिया गया। रविवार की देर रात्रि एसडीएम गजेंद्र सिंह व सीओ दिलीप कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र में स्थित गेस्ट हाउसों को चेक किया। इस दौरान बीबीनगर मार्ग स्थित एक गेस्ट हाउस व बुगरासी मार्ग स्थित दो गेस्ट हाउसों की जांच की। जांच के दौरान गेस्ट हाउस संचालक कोई रजिस्ट्रेशन और अन्य औपचारिकताएं नहीं दिखा सके। जिसके बाद एसडीएम की मौजूदगी में उक्त गेस्ट हाउस को सीज कराया गया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे। एसडीएम गजेंद्र सिंह ने बताया कि गेस्ट हाउस संचालकों को दो माह पूर्व नोटिस जारी कर सराय एक्ट के तहत पंजीकरण कराने का आदेश दिया गया था लेकिन गेस्ट हाउस संचालको द्वारा सराय एक्ट के तहत पंजीकरण नहीं कराया गया है जिससे गेस्ट हाउसों को अवैध मानते हुए सीज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

4 thoughts on “अवैध देह व्यापार की वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने तीन गेस्ट हाउसों को किया सीज”
उफ!
अवैध हॉस्पिटल भी सीज करने चाहिए जो बिना डॉक्टर के चल रहे हैं। बुलंदशहर जिले में
Good work by Sdm and Co.
यहां इस क्षेत्र मे कुछ महीने पहले भी पकड़े गये थे —
यह बार बार अवैध दंडनीय कारोबार क्यों हो रहा है–
पुलिस व प्रशासन की मिलीभगत से धंधा फलफूल रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है।