कासगंज: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन आज 26 नवंबर को विकास खण्ड परिसर कासगंज में किया जायेगा। कार्यक्रम में विकास खण्ड कासगंज के 48, सोरों के 42, अमांपुर के 19, सहावर के 19 एवं नगरीय निकाय कासगंज के 04, सोरों के 05, बिलराम के 01, इस प्रकार कुल 138 जोड़ों का विवाह जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कराया जायेगा। सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत कन्या के दाम्पत्य जीवन की खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना हेतु सहायता राशि रूपये 35 हजार कन्या के खाते में अन्तरित की जाती है। विवाह संस्कार के लिये रूपये 10 हजार का सामान उपहार स्वरूप एवं रूपये 6 हजार कार्यक्रम आयोजन हेतु भोजन पण्डाल, पेयजल विद्युत/प्रकाश एंव अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर व्यय करने का प्राविधान है। आज सामूहिक विवाह में सम्मिलित होने हेतु पात्र जोड़ों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के पोर्टल से एसएमएस प्रेषित कर सूचित कर दिया गया है। सम्बन्धित विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी (स०क०) को पात्र जोड़ों को दूरभाष के माध्यम से विवाह स्थल पर उपस्थित होने हेतु अवगत कराने के निर्देश दिये गये हैं।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर