लखनऊ ने खिलाड़ी को 30 लाख रुपये में खरीदा
बीबीनगर। कक्षा छह में पढ़ाई के बीच खाली समय में खेला गया क्रिकेट खिलाड़ी को आईपीएल तक ले गया। खिलाड़ी के चयन के बाद लखनऊ ने तीस लाख रुपए में लिया है। खिलाड़ी के चयन से बीबीनगर सहित समूचे क्षेत्र में हर्ष की लहर है।
बीबीनगर निवासी चंद्रपाल सिंह राठी के पुत्र धर्मेंद्र राठी दिल्ली में रहते हैं। धर्मेंद्र राठी के मझले पुत्र दिगवेश राठी ने पढ़ाई के साथ साथ क्रिकेट को अपना भविष्य बनाना शुरू कर दिया। साउथ दिल्ली टीम के साथ खेलते खेलते दिगवेश ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। गत दिनों दिगवेश का आईपीएल में चयन होने से नागरिकों में हर्ष की लहर है। दिगवेश के दादा चंद्रपाल सिंह राठी ने बताया कि दिगवेश शुरू से ही क्रिकेट खेलने का शौकीन था। दिगवेश के आईपीएल में शामिल होने से जिले का नाम रोशन हुआ है। दिगवेश फिलहाल मुंबई में सैय्यद मुस्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट खेल रहे हैं।

Author: Vishal Gupta
संवाददाता बीबीनगर
1 thought on “बीबीनगर के खिलाड़ी का आईपीएल में चयन”
Good news