स्याना। डीएम के आदेश के बाद भी तहसील क्षेत्र के गांव किसौला स्थित एलिंगुवा पब्लिक स्कूल मंगलवार को खुला रहा, जबकि वायु प्रदूषण के चलते मंगलवार से सभी स्कूलों में कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों की छुट्टी है। छुट्टी का आदेश डीएम ने दिया था। एबीएसए ललित मोहन पाल ने स्कूल में छापा मारकर स्कूल संचालक को कड़ी फटकार लगाई। बुधवार से स्कूल में छुट्टी कर दी गई है। स्कूल प्रधानाचार्य को नोटिस भी दिया गया है।

एबीएसए ललित मोहन पाल को जानकारी मिली कि तहसील क्षेत्र में गांव किसौला स्थित एलिंगुवा पब्लिक स्कूल खुला हुआ है, जबकि स्कूलों में 19 नवंबर से अग्रिम आदेशों तक स्कूलों की छुट्टी है। एबीएसए दोपहर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने देखा कि स्कूल खुला हुआ है और पढ़ाई चल रही है।
इस पर एबीएसए ने स्कूल संचालक को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा आगामी आदेशों तक कक्षा 12 तक के स्कूल खोलने पर रोक लगाई गई है। डीएम के आदेश के बाद भी स्कूल खोल कर रखा है। संचालक मौके पर कोई भी जवाब नहीं दे सके।

कार्रवाई के लिए दिया नोटिस

औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे एबीएसए ने स्कूल प्रधानाचार्य को डीएम के आदेश की अवहेलना करते हुए स्कूल खोलने पर नोटिस जारी किया है। दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण नहीं देने पर आवश्यक विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
एबीएसए ललित मोहन पाल ने बताया कि स्कूल प्रधानाचार्य को डीएम के आदेशों की अवहेलना करने पर नोटिस जारी किया गया है। दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है।
