कासगंज: पटियाली कस्बा के स्वरूपनगर में एक मकान से चोरों ने आभूषण चोरी कर लिए। परिजन एक शादी समारोह में गए हुए थे। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है।
पटियाली के स्वरूपनगर निवासी अनुराग मिश्रा रविवार की शाम अपने परिवार के साथ अपनी बहन वंदना की शादी में फर्रुखाबाद परिवार सहित गए थे। जब वह शादी समारोह से वापस आए तो मकान में सब कुछ बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखे आभूषण चोरी हो चुके थे। मामले की जानकारी होने पर आस-पास के लोग भी एकत्रित हो गए। अनुराग ने बताया कि उसके पिता बाहर कार्य करते हैं। कभी कभी उसके ताऊ रामजीलाल यहां रूक जाते थे। रविवार को जब वह गए तो घर पर कोई नहीं था। जब वह वापस आए तो मकान में चोरी हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि चोर मकान से दो हार, एक मंगलसूत्र, तीन अंगूठी, दो चूड़ी सहित अन्य आभूषण चोरी कर ले गए हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर