
स्याना। कोतवाली क्षेत्र के गांव चांदपुर पूठी स्थित आश्रम के केयरटेकर ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात लोगों पर आश्रम की जाली तोड़ने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव चांदपुर पूठी स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास के केयरटेकर जैनेन्द्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार को अज्ञात लोगों ने राधा स्वामी सत्संग व्यास में लगी सीमेंट की जालियों को तोड़कर आश्रम को क्षति पहुंचाई है। सीओ दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
पूर्व में इसी आश्रम के सेवादार ने नाबालिग छात्राओं के साथ किया था दुष्कर्म
स्याना। पूर्व में कोतवाली क्षेत्र के गांव चांदपुर पूठी में इसी सत्संग भवन के सेवादार द्वारा दो नाबालिग छात्राओं के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया था। जिसमें जांच के दौरान एक नाबालिग छात्रा छह माह की गर्भवती निकली थी। कोतवाली पुलिस द्वारा छात्राओं के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी सेवादार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं पुलिस ने आरोपी सेवादार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
