स्याना। नगर के शारदा हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान महिला की तबियत बिगड़ी तो महिला को अस्पताल ने परिजनों व अपने एक कर्मचारी के साथ मेरठ के लिए रेफर कर दिया। मेरठ ले जाते हुए महिला की रास्ते में मौत हो गई। सोमवार की रात्रि परिजनों ने अस्पताल की लापरवाही के चलते जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन देकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव माकड़ी निवासी सौरव त्यागी ने बताया कि सोमवार की सुबह पीड़ित की पत्नी पूजा उम्र 27 वर्ष को प्रसव पीड़ा होने पर डिलीवरी के लिए स्याना के शारदा नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। चेकअप के बाद डॉक्टर्स ने ऑपरेशन कराने की सलाह दी। ऑपरेशन द्वारा सोमवार की शाम पूजा को आपरेशन से बेटी हो गई लेकिन पूजा की ब्लीडिंग नहीं रुकने के कारण हालत बिगड़ने लगी। देर रात पूजा की बिगड़ती हालत को देख घबराए चिकित्सकों ने तत्काल उसे अपने एक कर्मचारी के साथ एम्बुलेंस से मेरठ भेज दिया। पूजा को मेरठ ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई। नाराज परिजनों ने सोमवार की देर रात्रि शारदा अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन देकर शांत कराया। सीओ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है। मामले में जांच कर विधिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मरीज बोले इलाज के नाम पर की जा रही है लूट-खसोट
स्याना के शारदा अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सक के नाम पर नौसखिये ही इलाज कर रहे हैं। इलाज के नाम पर लूट खसोट की जा रही है।
पूर्व में भी हो चुकी है इस प्रकार की घटना
प्रसव में लापरवाही की घटना शारदा अस्पताल में कोई पहली घटना नहीं है। लगभग पांच माह पहले भी इसी प्रकार की घटना हुई थी। तब बुगरासी निवासी महिला के प्रसव में लापरवाही के दौरान महिला की मौत हो गई थी। परिजनों द्वारा हंगामे के बाद ले देकर मामला शांत किया गया था।
एसडीएम ने कहा
मामले की जानकारी नहीं है। परिजनों द्वारा शिकायत मिलने पर अस्पताल के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।-गजेंद्र सिंह एसडीएम स्याना
