बीबीनगर। रिश्तेदारी से लौट रहे बाइक सवार दो युवकों को कार सवार ने टक्कर मार दी जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे को हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है। आरोपी कार चालक स्याना की तरफ कार लेकर फरार हो गया।
मंगलवार को बीबीनगर – स्याना मार्ग पर बालाजी मंदिर के निकट स्याना की ओर से रहे बाइक सवार को बीबीनगर की ओर से जा रही तेज रफ्तार लाल रंग की कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर में कपिल (45) पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी धौलाना को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल प्रभात निवासी विजयनगर ग़ाज़ियाबाद को आवश्यक उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया । वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है।

Author: Vishal Gupta
संवाददाता बीबीनगर