बीबीनगर। थाना क्षेत्र के गांव ढकोली निवासी महार रेजीमेंट के जवान का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। राजकीय सम्मान के साथ आर्मी के जवानों ने शव को अंतिम सलामी दी।

ग्राम ढकोली निवासी नारायण सिंह सिरोही के पुत्र रविंद्र सिरोही (44) 10 महार रेजीमेंट में आसाम राज्य में नायाब सूबेदार के पद पर देश सेवा में समर्पित थे। रविंद्र सिरोही के भाई लोकेंद्र सिरोही ने बताया कि शुक्रवार को रविंद्र की तबीयत बिगड़ने पर सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। रविवार को बाबूगढ़ छावनी से सेना के ट्रक में दिवंगत रविंद्र सिरोही का पार्थिव शरीर गांव लाया गया जहाँ, ग्रामीणों ने अंतिम दर्शन किए। सेना के जवानों ने विधिवत रूप से शव को अंतिम सलामी दी। एसडीएम स्याना गजेंद्र सिंह व सीओ दिलीप कुमार सिंह ने भी पुष्पचक्र अर्पित किए। शव को मुखाग्नि पुत्र ट्विंकल ने दी।

Author: Vishal Gupta
संवाददाता बीबीनगर