बुगरासी। कस्बे को कल 11 नवंबर सोमवार को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक लाइट नहीं मिलेगी। असल में कस्बे ने विद्युत कर्मी नई मशीन लगाएंगे। जानकारी देते हुए पावर कारपोरेशन के एसडीओ कृष्णानंद ने बताया कि बुगरासी में 11 नवंबर सोमवार को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक लाइट बाधित रहेगी। जर्जर मशीनों के स्थान पर नई मशीन लगाई जाएगी। कार्य चलने के कारण सोमवार को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। लोगों से इससे पहले ही जलापूर्ति आदि के स्टॉक के लिए अपील की गई है। साथ ही सहयोग की भी अपील की गई है।

Author: Abhishek Agarwal
Reporter