
—एडीजी ने समय सीमा में शिकायतों के निस्तारण के दिए निर्देश
स्याना। शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में सात शिकायते प्राप्त हुईं जिसमें दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शनिवार को कोतवाली परिसर में एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें सात शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिसमें से दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। एसडीएम गजेंद्र सिंह ने भी लोगो की शिकायते सुनी। एडीजी ने तत्काल टीम बनाकर शेष शिकायतो के निस्तारण के लिए भेजा। उन्होंने अधीनस्थों को तय समय सीमा में शिकायत के निस्तारण के निर्देश दिए। इसके पश्चात एडीजी ने मालखाना, बैरक, मैस, आवासीय परिसर, महिला हेल्प डेस्क व रजिस्टरों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान पुलिसकर्मी व राजस्वकर्मी मौजूद रहे।
कुएं पर अवैध निर्माण कराने का आरोप
स्याना। नगर के मौहल्ला नंदपुरी निवासी किरनपाल सिंह ने एडीजी को शिकायती पत्र देकर बताया कि मौहल्ला निवासी आरोपी द्वारा दबंगई के बल पर मौहल्ले में मांगलिक कार्यों में पूजे जाने वाले कुएं को भरकर अवैध निर्माण कराया जा रहा है। जिससे मौहल्ले के लोगो की भावनाओं को ठेस पहुंची है। एडीजी ने तत्काल जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए।
