कासगंज: पुलिस लाइन कासगंज में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक द्वारा पुलिस लाइन पहुंचकर साप्ताहिक परेड का मानप्रणाम स्वीकार किया गया तथा परेड का निरीक्षण कर पुलिकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई गयी। अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
साप्ताहिक परेड में सम्मिलित पुलिस कर्मियों के टर्नआउट को चेक करते हुए सभी अधिकारी, कर्मचारीगणों को ड्यूटी के दौरान उच्च कोटि की वर्दी पहनने व जनता से मधुर व्यवहार करने के लिए निर्देशित किया गया। परेड में उपस्थित सभी जवानों एवं चौकी प्रभारियों को शांति व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत विस्तार से ब्रीफ करते हुये निर्देशित किया गया। परेड में सम्मिलित चौकी प्रभारियो को चौकी के अभिलेखों को अध्यावधिक रखे जाने, चौकी परिसर की साफ-सफाई एवं रात्रि गस्त व पैट्रोलिंग पर विशेष ध्यान दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा क्वार्टर गार्द, परिवहन शाखा, यूपी 112 पीआरवी, भोजनालय, बैरिक आदि का निरीक्षण किया गया । यूपी 112 पीआरवी में मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरणों, फर्स्ट ऐड किट आदि का निरीक्षण कर उपकरणों की नियमित साफ-सफाई व समुचित देखरेख व कुशल संचालन हेतु निर्देश दिए गए। गार्द कमांडरों व विभिन्न शाखाओं के रजिस्टरों का अवलोकन कर समस्त रजिस्टर्स, अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देश दिये गये।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर