कासगंज: 11 अक्टूबर को अपर्णा रजत कौशिक पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा शारदीय नवरात्रि/विजयदशमी एवं अन्य त्यौहारों के दृष्टिगत कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु मय पुलिस बल के कस्बा सोरों में धार्मिक स्थल बटुकनाथ मन्दिर एवं कासगंज में चामुण्डा माता मन्दिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मन्दिर परिसर व मेले आदि में भ्रमण/पैदल गश्त किया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन से संवाद कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया। साथ ही त्यौहारों के दृष्टिगत धार्मिक स्थलों,मेला,बाजार आदि में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था किए जाने, अपराधिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने, संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की निरन्तर चैकिंग किए जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर