कासगंज: जनपद एटा के मिरहची थाना क्षेत्र की निवासी एक बुजुर्ग महिला को कल दिनांक 09 अक्टूबर को बाईक सवार टक्कर मार बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। महिला बुरी तरह घायल हो गई। परिजनो द्वारा महिला को जिला चिकित्सालय मामों कासगंज में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया।
एटा कासगंज सीमा पर लगने वाले एटा जनपद के थाना क्षेत्र मिरहाची की निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला मुन्नी देवी पत्नी सुनहरीलाल सब्जी लेने बाजार जा रही थी। तभी मिरहची पेट्रोल पंप के समीप कल बुधवार समय करीब 07:30 बजे तेज रफ्तार बाइक सवार ने मुन्नी देवी को टक्कर मार दी। जिसमे मुन्नी देवी बुरी तरह घायल हो गई। सूचना मिलने पर परिजनों द्वारा आनन फानन में महिला को जिला अस्पताल मामों कासगंज पर भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया। सदर कोतवाली कासगंज पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी पर रखवा दिया है ताकि मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम हो सके।
मिरहची थाना इंचार्ज ने बताया कि अभी तक इस मामले में परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी है। लेकिन एक्सीडेंट करके मौके से फरार बाइक सवार की तलाश जारी है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर मुकद्दमा पंजीकृत कर करवाई की जाएगी।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर