कासगंज: गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र में लगने वाले गांव का एक युवक कल 9 अक्टूबर की शाम करीब 06 बजे अपनी ससुराल से वापस अपने गांव बाइक से लौटते समय गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र में पाली चौराहा के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से हो गया फरार।
सहावर थाना क्षेत्र के गांव इतवारपुर का निवासी 37 वर्षीय हरिशंकर पुत्र अगनलाल जिसकी कल बुधवार की शाम को गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र में स्थित अपनी ससुराल से वापस अपनी गांव बाइक से लौट रहा था। शाम करीब 06 बजे पाली चौराहा के समीप सामने से आ रहे किसी अज्ञात ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे हरिशंकर बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर स्थित स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया जहाँ पर चिकित्सकों ने हरिशंकर को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने दी जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से ही फरार हो गया। अभी तक इस मामले में परिजनों ने कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी है। पुलिस ने मृतक का शव अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी पर रखवा दिया है ताकि मृतक का पोस्टमार्टम हो सके।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर