खबर पल पल की

May 1, 2025 8:09 am

खबर पल पल की

May 1, 2025 8:09 am

महाराजा अग्रसेन की जयंती धूमधाम से मनाई गई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

स्याना। नगर के मौहल्ला कटरा घासीराम में अग्रवाल समाज की ओर से महाराजा अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान अग्रवाल बंधुओं ने महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान नोएडा वैश्य संगठन नगराध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने कहा कि हमें महाराजा अग्रसेन के पद चिह्नों पर चलते हुए हमेशा समाज सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। महाराजा अग्रसेन संगठन के आदर्श मार्गदर्शक व प्रेरणा स्रोत हैं। उनके जीवन आदर्शों पर ही अग्रवाल वैश्य समाज आगे बढ़ रहा है। निषाद पार्टी प्रदेश महासचिवशिखर अग्रवाल ने कहा कि महाराज अग्रसेन भारतीय इतिहास के एक महान समाज सुधारक और आदर्श शासक थे, जिनका योगदान समाज, संस्कृति और आर्थिक व्यवस्था में अद्वितीय है। उन्होंने वैश्य समाज की स्थापना की और समृद्धि व समानता के सिद्धांतों को प्रोत्साहित किया। महाराज अग्रसेन ने शांति, अहिंसा, और समाज की एकजुटता के महत्व को पहचाना, और उनके शासन में समृद्धि का मार्ग प्रशस्त हुआ।अग्रसेन जी का विशेष योगदान अग्रवाल समाज की स्थापना में है, जो व्यापारिक और सामाजिक जीवन में अपनी विशेष पहचान रखता है। उनकी नीति “एक ईंट और एक रुपया” का सिद्धांत आर्थिक समानता और सहयोग का प्रतीक था, जिससे नए परिवारों को समाज में आर्थिक सहायता प्राप्त होती थी। उनकी शासकीय नीतियों में प्रजा की भलाई, न्याय, और समृद्धि सर्वोपरि थीं। महाराज अग्रसेन का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है, और उनकी शिक्षाएँ आज भी प्रासंगिक हैं। उनके आदर्शों को अपनाकर समाज में समानता, न्याय, और भाईचारे का प्रसार किया जा सकता है। महाराज अग्रसेन की शान में हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि वे एक युगद्रष्टा, समाज सुधारक और महान शासक थे, जिनकी विरासत आज भी जीवित है। इस दौरान रतनलाल अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, नितिन सिंघल, अविनेक रस्तौगी व मोनू अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Akshit Agarwal
Author: Akshit Agarwal

सीनियर एडिटर

1
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!