बुगरासी। क्षेत्र के गांव घुंघरावली में बुखार के चलते कक्षा पांच की छात्रा की मौत हो गई। 11 साल की छात्रा को बुखार व पेट दर्द की शिकायत थी। टेस्ट में आए मलेरिया व टायफायड का छात्रा का इलाज चल रहा था।
गांव घुंघरावली निवासी प्रेमपाल सिंह की 11 साल की इशिता गांव में कक्षा पांच की छात्रा थी। इशिता को चार दिन पहले बुखार आया था। बुखार के साथ ही इशिता के पेट में भी दर्द था। परिजनों ने बच्ची को गांव के ही एक अपंजीकृत चिकित्सक को दिखाया। चिकित्सक द्वारा एक लैब में कराई गई टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर इशिता का मलेरिया व टायफाइड का इलाज चल रहा था। आराम नहीं होने पर इशिता को इलाज के लिए स्याना एक निजी क्लीनिक पर ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान इशिता की मौत हो गई। बच्ची की मौत से घर में कोहराम मच गया। पूरे गांव में शोक की लहर है।

Author: Abhishek Agarwal
Reporter