बुगरासी। दो दिन हुई लगातार तेज हुई बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। बुगरासी बिजली घर पानी भरने से क्षेत्र की बत्ती गुल हो गई। कई स्थानों पर जल भराव से रास्ते बाधित हो गए। जनता इंटर कॉलेज की दीवार तक गिर गई। बुधवार शाम सात बजे से लाइट नहीं होने से अंधेरे के साथ जलापूर्ति भी गहरा गई है।
बुधवार पूरे दिन बारिश होती रही। बुधवार शाम को तेज मूसलाधार बारिश शुरू हो गई जो आधी रात तक होती रही। लगातार हुई बारिश से कई जगह पानी भर गया। बुगरासी बिजलीघर में भी पानी भर गया जिससे बुधवार शाम सात बजे से क्षेत्र की लाइट बंद है। बुगरासी बिजली घर से बुगरासी सहित बरहाना, चंदियाना, सुलैला, हाजीपुर, किरयावली, सराय, बुकलाना, जलालपुर आदि सहित दर्जन भर गांव के तकरीबन 10 हजार उपभोक्ताओं को लाइट दी जाती है। लाइट नहीं होने से क्षेत्र अंधेरे में डूबा हुआ है। लोगों के समक्ष समर्सिबल नहीं चलने कारण जलापूर्ति भी गहरा गई है। सोनू, दानिश, पवन कुमार, नरेश कुमार, अनिल कुमार आदि उपभोक्ताओं ने बताया कि बुधवार शाम सात बजे से लाइट नहीं है। लाइट नहीं होने से पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूब गया है। बुगरासी के अधिकांश विद्युत पोल पर बल्व तक नहीं है। लाइट रहती है तो रोशनी रहती है। लाइट नहीं होने से बाजार में अंधेरा छा जाता है। इससे राहगीरों को भी परेशानी होती है। सोलर भी घटा में काम नहीं कर रहे। लाइट नहीं होने से शाम को बाजार अंधेरे में डूब जाता है। ऐसे में बाजार भी जल्द बन्द करने पड़ रहे हैं। उपभोक्ताओं ने जल्द लाइट दिए जाने की मांग की है।

एसडीओ ने कहा
बारिश से बिजली घर में पानी भर गया है। पानी के निकलवाने की व्यवस्था कराई जा रही है। यदि बारिश नहीं हुई तो जल्द ही पानी निकाल विद्युत आपूर्ति को सुचारू कर दिया जाएगा।- कृष्णानंदन, एसडीओ पावर कॉरपोरेशन बुगरासी
गिरी जेआईसी की दीवार

लगातार बारिश से बुगरासी के जनता इंटर कॉलेज के स्टेडियम की दीवार गिर गई। 90-100 फिट लंबी व 10 फिट ऊंची दीवार गिर गई। रात में दीवार गिरने से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
रास्तों में पानी भरने से रास्ते बाधित

लगातार हुई मूसलाधार बारिश से क्षेत्र में कई स्थानों पर पानी भर गया। बुगरासी में पुलिस चौकी के सामने सहित कई मोहल्लों में पानी भरने से रास्ते बाधित हो गए।

Author: Abhishek Agarwal
Reporter