
स्याना। उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मंगलवार को एसडीएम गजेंद्र सिंह से मुलाकात कर व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराने के साथ ही एसडीएम को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। उद्योग व्यापार मंडल नगर महामंत्री वैभव रस्तौगी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने एसडीएम गजेंद्र सिंह से मुलाकात कर नगर में सार्वजनिक स्थानों पर नागरिकों को भीषण गर्मी से निजात दिलाने के लिये ठंडे पानी की व्यवस्था किये जानें की मांग की। एसडीएम ने जल्द ही समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान सौरभ राय, हिमांशु जिंदल, सचिन ठाकुर, विभु रस्तौगी, मनोज कंसल व मनु अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर