स्याना। बुधवार को नगर के बीडीएम पब्लिक स्कूल में मॉकड्रिल कर छात्रों को हमले की स्थिति में बचाव के गुर सिखाए गए। मॉकड्रिल भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और युद्ध की स्थिति के मद्देनजर आयोजित की गई थी। एसडीएम गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को बचाव के प्रति प्रशिक्षित किया। एसडीएम ने कहा कि कैसे हम आपातकालीन स्थितियों में अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। उन्होंने ब्लैकआउट के बारे में भी विस्तार से बताया। ब्लैकआउट के दौरान घरों में रोशनी नहीं होनी चाहिए ताकि दुश्मन को आपकी स्थिति का पता न लग सके। उन्होंने कहा कि ब्लैकआउट के दौरान सभी लाइटें बंद रखनी चाहिए। खिड़कियों और दरवाजों को ढक देना चाहिए ताकि कोई भी प्रकाश बाहर न निकले। इससे दुश्मन को हमारे ठिकानों का पता लगाने में मुश्किल होगी और हमारी सुरक्षा बढ़ जाएगी।
प्रधानाचार्य शरद शर्मा ने भी छात्रों को सुरक्षा के महत्व के बारे में बताया और उन्हें आपातकालीन स्थितियों में शांति और अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। सीओ प्रखर पांडेय ने कहा कि यह मॉकड्रिल हमें आपातकालीन स्थितियों के लिए तैयार रहने के महत्व को समझने में मदद करती है। कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने भी सुरक्षा के उपायों पर विस्तार से चर्चा की और लोगों को आपातकालीन स्थितियों में सावधानी बरतने के लिए कहा। इस दौरान कमल सिंह, शिवानी गुलाटी, कीर्ति शर्मा, निधि शर्मा, प्रमोद कुमार, विजेंद्र सिंह, बलविंदर सिंह व प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times