कासगंज: सोरों थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में खेतों पर चारा लेने गए पिता और पुत्र पर भेड़िए ने अचानक पीछे से हमला कर दिया। इसमें पिता और पुत्र दोनों घायल हो गए। पिता को हालत गंभीर होने के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया है।
जनपद के थाना क्षेत्र सोरों के अंतर्गत आने वाले गांव में बसंत नगर में पिता पुत्र जानवरों को चारा लेने खेतों पर गए हुए थे। वहीं आसपास जंगल मे रह रहे खूंखार भेड़िया की नजर पिता पुत्र पर पड़ी तो जानवरों के लिए चारा काट रहे दोनों लोगों पर भेड़िये ने हमला बोल दिया। चीख पुकार पर गांव के अन्य लोग भागकर आए। किसी तरह लोगों के शोर शराबे को सुनकर भेड़िया भागा। लोगों द्वारा दोनों घायलों पिता और पुत्र को जिला अस्पताल कासगंज में भर्ती कराया। जहां से पिता की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया है। इस हमले की वारदात को सुनकर आस पास के ग्रामीणों में भय बन गया है। लोग अपने खेतों पर जाने में खतरा महसूस कर रहे है। गांव के छोटे-छोटे जानवरों के लिए भी भेड़िया खतरा बना हुआ है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर