सोरों/ कासगंज: सोरों थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव नगला खंजी के समीप बरेली मथुरा रोड पर जियो पेट्रोल पंप के सामने बाइक सवार दंपत्ति को कार ने टक्कर मार दी। इसमें महिला की मौत हो गई जबकि महिला का पति घायल हो गया। आपको बता दें कि सोरों थाना क्षेत्र के गांव प्रहलादपुर का निवासी 35 वर्षीय रवि पुत्र सामंती लाल अपनी पत्नी 32 वर्षीय गीता को बाइक पर बिठाकर गोरहा पुल पर दवा दिलाने जा रहा था। तभी खंजी नगला के समीप जियो पेट्रोल पंप के सामने पीछे से आ रही गाड़ी ने टक्कर मार दी। चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। घटना स्थल पर राहगीर रूक कर एकत्रित हो गए जिनकी मदद से दोनों लोगो को तत्काल जिला अस्पताल मामों पर भर्ती कराया गया। जहा डॉक्टरों द्वारा गीता को मृत घोषित कर दिया है तथा रवि का उपचार किया जा रहा है। वहीं घटना के समय मौके पर उपस्थित लोगों का कहना है कि जिस गाड़ी ने टक्कर मारी थी उसका गाड़ी चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस गमगीन माहौल में जहा पत्नी की मृत्यु हो चुकी है वहीं पति का इलाज चल रहा है। गीता के 4 छोटे-छोटे (जीतेश, हनीश, आदित्य और हेमंत) बच्चे हैं। इस कोहराम भरे माहौल में बच्चो को संभाल पाना बड़ा ही चुनौतीपूर्ण है, जिनका रो-रो कर बुरा हाल होता जा रहा है। वहीं पुलिस का कहना है कि सड़क दुर्घटना में घायल रवि का उपचार जिला अस्पताल पर हो रहा है और मृतक गीता के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर मोरचरी पर रखवा दिया है। परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर