कासगंज: थाना सहावर क्षेत्र के अंतर्गत 35 वर्षीय युवक की ट्रैक्टर की सर्विस कराते समय ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आने के कारण मौत हो गई। आपको बता दें सहावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मटेना का निवासी यतेंद्र कुमार पुत्र बसंतपाल आयु 35 वर्ष अपने गांव कुटेना से ट्रैक्टर की सर्विस कराने सहावर आया था। यतेंद्र कुमार अविवाहित युवक है। यतेंद्र कुमार 2 भाई है जो कृषि कार्य से ही अपने परिवार का पालन पोषण करते है। जब यतेंद्र कुमार के ट्रैक्टर की सर्विस हो रही थी तो वह अपने ट्रैक्टर के सामने ही खड़ा था। अचानक से ट्रैक्टर की सर्विस करने वाले मिस्त्री ने ट्रैक्टर को स्टार्ट किया तो ट्रैक्टर आगे बढ़ गया जिससे यतेंद्र कुमार ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया। आनन फानन में यतेंद्र कुमार को सहावर में ही स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करके जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पर यतेंद्र कुमार को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। सहावर पुलिस ने यतेंद्र कुमार के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुंचे पहुंचे भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष डीएस लोधी ने परिवार के लोगों को सांत्वना दी व हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर