सावधान- किसी अनजान व्यक्ति से खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर इत्यादि साझा न करें। खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकलने की दशा में तुरन्त 1930 पर कॉल करें।
सिकंदराबाद। 31 अगस्त को आवेदक कपिल शर्मा निवासी मौ0 खत्रीवाड़ा कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर ने साईबर ठगी द्वारा क्रेडिट कार्ड से 50,800/- रुपये काटे जाने के संबंध में थाना सिकन्द्राबाद पर एक प्रार्थना पत्र दिया। इस सूचना पर थाना सिकन्द्राबाद साईबर क्राईम हेल्प डेस्क टीम द्वारा अथक परिश्रम करते हुए आवेदक के 50,800/- रुपये वापस कराये गये। आवेदक द्वारा थाना सिकन्द्राबाद पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा की गई।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर